विधानसभा सत्र में विपक्ष का सामना करने साय सरकार की रणनीति तैयार.. विधायक दल की बैठक में गहन मंथन

रायपुर: छत्तीसगढ़ में इसी महीने के 22 जुलाई से विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत होने जा रही है। तत्कालीन लोकसभा चुनाव के नतीजे, कानून व्यवस्था और दूसरे सियासी मुद्दों को देखते हुए तय हैं कि इस बार कांग्रेस यानी विपक्ष साय सरकार के खिलाफ आक्रामक रहेगी और सदन में उन्हें घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ेगी।
वही कांग्रेस की इस रणनीति से निपटने के लिए भाजपा ने भी अपनी योजना को अमल में लाना शुरू कर दिया हैं। इसी कड़ी में आज सीएम विष्णु देव साय के निवास पर भाजपा के विधायक दल की बैठक हुई। इस बैठक में सीएम के अलावा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, प्रदेश महामंत्री संगठन पवन साय सहित मंत्रीमंडल के मंत्री और विधायकगण मौजूद रहे। बैठक में सभी ने विधानसभा में तथ्यों के साथ जवाब देने की रणनीति तैयार की। इसके अलावा भाजपा के एक पेड़ मां के नाम अभियान, पार्टी के एक माह की कार्य योजना, मन की बात पर भी चर्चा हुई।