CG : BJP पार्षद सहित 23 जुआरियों के फड़ पर पुलिसिया रेड,12 लाख से ज्यादा की नकदी जब्त

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिलान्तर्गत खेत के बीच बने एक फार्महाउस में बीजेपी पार्षद सहित दो दर्जन से ज्यादा जुआड़ियों का जमघट लगा हुआ था। लाखों रुपये के इस फड़ के बैठते ही मुखबिर की सुचना ओर पुलिस ने जब रेड मारी तो वहां अफरा तफरी मच गई। महीनों से संचालित हो रहे इस जुए अड्डे पर बीजेपी पार्षद, नेता, व्यापारी, किसान सहित कई रसूखदार जुआ खेलने में मशगूल थे। पुलिस ने 23 जुआड़ियों को मौके से पकड़ा और 12 लाख रुपये से ज्यादा की नकदी भी बरामद की। इस पुलिसिया कार्यवाई से बेमेतरा सहित आसपास के जिलों में भी हड़कंप हैं।

मिली जानकारी के अनुसार जिले के चंदनु थाना क्षेत्र के गतम देवरी में एक आलिशान फ़ार्म हाउस में यह अंतरजिला जुआड़ियों की फड़ हर शनिवार को लगती थी। यहाँ जुआड़ियों को हर तरह की सुविधाएँ भी उपलब्ध रहती हैं। पुलिस को इसकी भनक पहले से थी पर वह उचित मौके की तलाश में थी, मुखबिर की पुख्ता सुचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने योजनाबद्ध तरीके से संयुक्त टीम बनाकर कार्यवाई का निर्देश दिया। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्योति सिंह, एसडीओपी मनोज तिर्की को अवगत कराकर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार सायबर सेल व थाना चंदनु की संयुक्त टीम ने मुखबीर के बताए स्थान पर घेराबंदी कर छापेमार कार्यवाही की। छापेमारी के दौरान कुछ जुआड़ी पुलिस को देखकर भाग गए वहीँ 23 हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने मौके से 12,37,500/- नकदी रकम, 52 पत्ती ताश, तिरपाल को जप्त कर आरोपियों के खिलाफ धारा 3(2) छ ग जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्यवाही की। उक्त कार्यवाही में सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक मयंक मिश्रा, स उ नि राजेश ठाकुर, प्र आर रविन्द्र तिवारी, विनोद पात्रे, लोकेश सिंह, आर इंद्रजीत पाण्डेय, राजेश ध्रुव, नुरेश वर्मा, जयकिशन साहू, राजेश कुर्रे शामिल रहे।

पकडे गए जुआड़ियों में बेमेतरा के अलावा रायपुर, बलौदाबाजार, कवर्धा के भी गैंबलर शामिल हैं।

1. ललित यादव पिता कार्तिक राम यादव उम्र 34 वर्ष गिधवा थाना नांदघाट जिला बेमेतरा
2. उमेश यादव पिता लक्ष्मण यादव उम्र 34 वर्ष साकिन सांकरा थाना धरसींवा जिला रायपुर
3. यशवंत चंद्रवंशी पिता मुरली चंद्रवंशी उम्र 32 वर्ष सा थान खमरिया जिला बेमेतरा
4. घनश्याम चंद्राकर पिता शत्रुहन चंद्राकर उम्र 45 वर्ष सा वार्ड 06 थान खमरिया
5. देवेंद्र कुमार वर्मा पिता रामकुमार वर्मा उम्र 36 वर्ष साकिन सुमा थाना भाटापारा ग्रामीण जिला बलौदा बाजार
6 लेखु साहू पिता ओंकार साहू उम्र 34 वर्ष साकिन सलधा चौकी देवरबीजा जिला बेमेतरा
7 सुरेंद्र कुरे पिता सखाराम कुरे उम्र 36 वर्ष सा बोरसी थाना भाटापारा
8 ईश्वर आडिल पिता श्यामलाल आडिल उम्र 38 वर्ष सा अकलतरा थाना सिमगा जिला बलौदाबाजार
9 ईश्वर सिंह पिता कल्याण सिंह उम्र 62 वर्ष सा परपोड़ा चौकी देवकर जिला बेमेतरा
10 दयादास बारले पिता बगश बारले उम्र 58 वर्ष सा हीरापुर चौकी दशरंगपुर थाना पिपरिया जिला कवर्धा
11 सनत साहू पिता हरिराम साहू उम्र 47 वर्ष सा पडकीडीह थाना नवागढ़ जिला बेमेतरा
12 मनोज कुमार डोंडे पिता हरिश्चंद्र डोंडे उम्र 33 वर्ष सा हरिनभाटा सिमगा जिला बलौदा बाजार
13 सतीश कुमार पिता असदेव उम्र 43 वर्ष साकिन मुरकुटा थाना नवागढ़
14 राजकुमार पुरैना पिता समारू पुरैना उम्र 40 वर्ष सा सोनपुरी थाना चदनू
15 प्रदीप पिता परघन साहू उम्र 36 वर्ष सा गातापार थाना थान खमरिया
16 विजय कुमार पिता भुक्लापन दास उम्र 42 वर्ष सा सोनपुरी थाना कवर्धा जिला कवर्धा
17 बलदेव कुमार पिता नोहर राम उम्र 36 वर्ष साकिन सोनपुरी थाना कवर्धा जिला कवर्धा
18 विष्णु मंडले पिता स्वर्गीय संत राम मंडले उम्र 37 वर्ष थाना थान खमरिया
19 ज्ञानेश पिता द्वारिका उम्र 35 वर्ष साकिन इंदौरी थाना पिपरिया जिला कवर्धा
20 प्रकाश लोधी पिता तुलसीराम उम्र 42 वर्ष सेकंड तेंदुआ चौकी देवरबीजा
21 सुशील कुमार पिता प्यारेलाल उम्र 37 वर्ष सा वार्ड नंबर 1 थान खमरिया थाना थान खमरिया
22 घनश्याम ताम्रकार पिता वोश्कु ताम्रकार उम्र 52 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 19 मस्जिद गली बाजार पर बेमेतरा
23 प्रमोद वर्मा पिता लाला वर्मा उम्र 33 वर्ष साकिन कवर्धा थाना कवर्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds