रायपुर : कांग्रेस नेता और आरटीआई एक्टिविस्ट कुणाल शुक्ला के घर शुक्रवार सुबह राजस्थान पुलिस पहुंची, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के खिलाफ टिपप्णी करने पर राजस्थान में एफआईआर दर्ज किया गया था. राजस्थान पुलिस ने नोटिस देते हुए कुणाल शुक्ला से 7 दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है|
ज्ञात हो कि कांग्रेस नेता और आरटीआई एक्टिविस्ट कुणाल शुक्ला ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला की सुपुत्री आईएएस बनने को लेकर बड़ा सवाल करते हुए सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा था कि ओम बिड़ला की लड़की अंजलि बिड़ला आईएएस कैसे बनी? क्या इसकी जांच होनी चाहिए? इस ट्वीट में पोल भी दिया गया था जिसमे 89.9 प्रतिशत लोगो ने हां में जवाब दिया था वही 7.9 प्रतिशत लोगो ने नहीं पर हामी भरी थी|