कोरबा : दर्री थाना अंतर्गत पावर सिटी कॉलोनी में चोरी की घटना सामने आई है. चोरों ने एक सुने मकान को निशाना बनाया है. अज्ञात चोर रात के साय में घर का कुंडी तोड़कर अंदर घुसे और नगदी रकम समेत लाखों के जेवरात ले उड़े. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है|
बताया जा रहा कि मकान नाथू लाल यादव का है जहां अमितेश राठौर पिछले सात सालों से किराए पर परिवार सहित रहता है, तबीयत खराब होने के कारण वह अपने परिवार के साथ इलाज के लिए कोरबा गया था. रात में तेज बारिश होने के कारण वे सभी कोरबा में ही रुक गए. फिर सुबह जब घर पहुंचे तो देखा की घर का ताला टूटा हुआ था और अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था|
इसकी सूचना तत्काल दर्री थाना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गई है.वहीं चोरों का पता लगाने डॉग स्क्वॉड को भी मौके पर बुलाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, घर के आलमारी में डेढ़ लाख रुपये नगदी रकम और सोने-चांदी के जेवरात ले भागे है|
चोरी हुए कुल कैश और जेवरात करीब 5 लाख के बताए जा रहे हैं. कॉलोनी में कड़ी सुरक्षा के बाद भी चोरों ने घटना को अंजाम दिया है. कॉलोनी की केयरटेकर कमलेश कुमार सरोज ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से गार्ड भी तैनात किए गए हैं जो लगातार आसपास निगरानी करते रहते हैं|