CG : सुरक्षा बलो को मिली बड़ी सफलता, 10 किलो का जिंदा आईईडी बरामद

फरसगांव : छत्तीसगढ़ में कोंडागांव और कांकेर पुलिस की संयुक्त टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। केशकाल क्षेत्र के ईरागांव थाना क्षेत्र के कोटकोड़ो, तमोरा के पास 10 किलो का जिंदा आईईडी बरामद किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस फोर्स एवं बम डिस्पोजल टीम ने उक्त आईईडी को मौके पर विस्फोट कर नष्ट कर दिया। बताया जा रहा है कि, पुलिस फोर्स को नुकसान पहुंचाने के लिए ईरागांव एवं कोटकोड़ो-तमोरा क्षेत्र के बीच आईईडी लगाई गई थी। पुलिस बल की सूझबूझ और सतर्कता की वजह से कोई बड़ा हादसा होने से टल गया।