heml

CG : ऑनलाइन सट्टा पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पांच आरोपी गिरफ्तार; छह लाख से अधिक का माल बरामद

कोरबा : जिले में पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी कृष्णा बुक के JET BOOK तथा ALL BOOK पैनल से सट्टा संचालित करते थे। पुलिस ने कोरबा से एक और अंबिकापुर से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

सटोरियों के कब्जे से दो लैपटॉप,  21 स्मार्ट मोबाईल फोन, 26 सिम, 37 चेक बुक, 72 एटीएम और दो बाइक बरामद की हैं। बरामद की गई मशरूका की कुल कीमत लगभग 6,60,000 रुपये है। गिरफ्तार सटोरियों से पैनल संचालन के लिए उपयोग किये जाने वाले कुल 85 बैंक खातों की जानकारी प्राप्त हुई है। जिसमें मनी ट्रेल का विश्लेषण किया जा रहा है। बैंक खातों में जमा राशियों को होल्ड व फ्रीज कराने की कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि पहले भी कोरबा में इस प्रकार की कार्रवाई पुलिस ने की है। क्रिकेट मैच को लेकर चल रहे सट्टा के बारे में हमारे पास अलग-अलग सूचनाओं मिल रही थी और इस पर काम करने के लिए टीम को सक्रिय किया गया, जिसने सफलता प्राप्त की। पूरे मामले में कई प्रकार की जानकारी प्राप्त हुई है, जिसका अध्ययन किया जा रहा है। ऐसा पता चला है कि अनेक खातों के माध्यम से लगभग पांच करोड़ का लेनदेन हुआ है।

सटोरियों का नेटवर्क तोड़ने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस के द्वारा लगातार कार्रवाई की जाती रही है। पुलिस ने कहा है कि इस प्रकार के अभियान लगातार जारी रहेंगे। पकड़े गए आरोपी आदित्य सिंह चौहान (22) निवासी पोडी बहार, साहिल दास (21) निवासी साकिन प्रेमनगर रजगामार, सुनील सिंह (19) निवासी साकिन रजगामार सरस्वती चौक, अमन जायसवाल (22) सोनहत निवासी ग्राम भैसवार जिला कोरिया और विवेक सिंह (21) निवासी रजगामार गायत्री नगर नेहरू चौक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button