छत्तीसगढ़ में NIA ने की 12 जगहों पर छापेमारी, 9.90 लाख रुपये नकद और ये हथियार हुए बरामद

रायपुर/नई दिल्ली। NIA Raids at Bastar: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (Maoist) के संदिग्ध सदस्यों द्वारा भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता रतन दुबे की हत्या के मामले की जांच के सिलसिले में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में एक दर्जन स्थानों पर छापेमारी की.

दुबे की चार नवंबर को 2023 के विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के कौशलनार साप्ताहिक बाजार में कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी गई थी. राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की अब तक की जांच के अनुसार प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) से जुड़े हथियारबंद हमलावरों ने भाजपा नेता की हत्या की थी.

छापे में मिले ये सामान और हथियार
जांच एजेंसी ने एक बयान में कहा, ‘भाकपा (माओवादी) के पूर्वी बस्तर संभाग के बयानार एरिया कमेटी के विभिन्न संदिग्धों और नक्सल समर्थकों से जुड़े परिसरों पर कार्रवाई करते हुए एनआईए ने आज तोयनार, कौशलनार, बडेनहोद, धौड़ाई और कोंगेरा गांवों में 12 स्थानों पर छापेमारी की. बयान में कहा गया है कि छापेमारी के दौरान कई मोबाइल फोन, एक टैबलेट और 9.90 लाख रुपये नकद के साथ-साथ नक्सली विचारधारा का प्रचार करने वाले पर्चे और साहित्य भी बरामद किये गये हैं.

एजेंसी ने स्थानीय पुलिस द्वारा दर्ज इस मामले में फरवरी में जांच का जिम्मा संभाला था और वह एक आरोपी के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button