heml

पशु तस्कर मामले में पुलिस की एकपक्षीय कार्रवाई पर विहिप, बजरंग दल का जेल भरो आंदोलन आज

रायपुरसहारनपुर के तीन पशु तस्करों की मौत के मामले में अब तक रायपुर पुलिस ने एकपक्षीय कार्रवाई ही की है। ऐसा आरोप लगाते हुए विहिप, बजरंग दल का गुरुवार को जेल भरो अभियान है। इस मामले में राज्य के अल्पसंख्यक संगठन भी प्रदर्शन कर चुके हैं। उनका कहना है कि रायपुर के आरंग में मारे गए तीनों लोग मवेशियों के व्यवसाय से जुड़े थे। उनकी हत्या की गई है। पुलिस मामले में उचित कार्रवाई नहीं कर है।

उल्लेखनीय है कि सात जून की रात गोवंश रक्षा समिति की घेराबंदी के बाद सहारनपुर के थाना गंगो ग्राम लखनौटी निवासी चांद मियां, गुड्डू खान और सद्दाम खान ने महानदी के तट पर मवेशी लदा ट्रक रोका था। मामले की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी। जहां नदी के तट पर चांद मियां को मृत पाया गया था। वहीं बाकी की अस्पताल में मौत हो गई थी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

मुख्य तस्कर का नाम नहीं आया सामने

आरोप है कि पुलिस द्वारा एकतरफा कार्रवाई की गई है। वहीं अब तक यह पता नहीं कर सकी है कि तस्करी का मास्टर माइंड कौन है। वहीं गाड़ी किसी थी। इसके साथ ही जो तीन लोग मरे हैं उनका काम क्या था।

इंटरनेट मीडिया पर चल रहा अभियान

विश्व हिंदु परिषद और बरजंग दल कार्यकर्ताओं ने इंटरनेट मीडिया पर अभियान चलाया है। सभी खुद को गो-रक्षक बताकर गिरफ्तारी देने जा रहे हैं। वहीं उनका कहना है कि जिनकी गिरफ्तारी की गई है उनके साथ वे भी थे। उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।

सोमवार को एसएसपी संतोष सिंह ने क्राइम मीटिंग ली है। इसमें गो-तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई के निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिए गए हैं। वहीं पूर्व में अलग-अलग थानों में दर्ज मामलों की जानकारी भी मांगी गई है।

विहिप छत्तीसगढ़ प्रांत सह मंत्री घनश्याम चौधरी ने कहा, तस्करों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। गो-सेवकों को फंसाया गया है। अब तक मुख्य तस्करों को पुलिस पकड़ नहीं पाई है और गो-सेवक जो रक्षा करते हैं उन्हें पकड़कर जेल भेजा जा रहा। ऐसे में अब पूरा विश्व हिंदु परिषद और बजरंग दल गो-सेवक हैं। सभी गिरफ्तारी देंगे। वहीं अल्पसंख्यक संगठन के लोगों ने यह भी दिखा दिया कि वे तस्करों के समर्थन में हैं।

बजरंग दल छत्तीसगढ़ प्रांत संयोजक ऋषि मिश्रा ने कहा, पुलिस द्वारा गो-सेवकों को पकड़कर जेल में भेजा जा रहा है। आज जेल भरो आंदोलन है। सभी को जेल भेजना होगा। तस्करी के मुख्य आरोपित अब भी फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी न कर पुलिस गो-सेवकों को पकड़ने में लगी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button