VIDEO : वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने डॉ महंत को दी चुनौती, कहा “10 दिन बिना एसी, कूलर, पंखा के रह कर दिखाएं… मैं तैयार हूं”

रायपुर। वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने कांग्रेस नेता डॉ चरणदास महंत को चुनौती दी है। दरअसल डॉ चरणदास महंत ने बीते दिनों वित्त मंत्री को गंवइहा कहकर टिप्पणी की थी। ओपी चौधरी ने अपने X पर लिखा, मैं तो गर्व से कहता हूं कि मैं गंवइहा हूं।

https://x.com/i/status/1800736164632318020

ओपी चौधरी ने कहा महंत जी को बड़ी-बड़ी सुख-सुविधाओं की आदत पड़ गई है। मैं तो आज भी बिना चप्पल के खेत में चलता हूं, बिना एसी-कूलर के रह सकता हूं। महंत जी को चुनौती देता हूं कि इस गर्मी में 10 दिन बिना एसी, कूलर, पंखा के रह कर दिखाएं… मैं तैयार हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds