नईदिल्ली । लोकसभा चुनाव-2024 के नतीजे घोषित होने के बाद NDA और इंडिया गठबंधन में बैठकों का दौर चल रहा है. आज यानी बुधवार को भी दोनों की बैठक है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव पटना से दिल्ली पहुंच रहे हैं. नीतीश जहां एनडीए की बैठक में हिस्सा लेंगे तो तेजस्वी इंडिया गठबंधन की बैठक में जाएंगे. दोनों एक ही फ्लाइट से दिल्ली आ रहे हैं. दोनों जिस विमान से आ रहे हैं उसकी तस्वीर भी सामने आई है.
फ्लाइट में नीतीश और तेजस्वी आगे-पीछे बैठे हैं. नीतीश तेजस्वी यादव के आगे बैठे हैं. दोनों मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने इस बार के चुनाव में 12 सीटों पर जीत हासिल की है. ये सभी सीटें उसने बिहार में जीती है. नीतीश कुमार एनडीए का हिस्सा हैं. चुनाव में बीजेपी को बहुमत नहीं मिला है, ऐसे में इंडिया गठबंधन नीतीश कुमार को अपने पाले में करने की कोशिशों में जुटा है.
तमाम चर्चाओं के बीच आरजेडी के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार कड़ा फैसला लें. सिद्दीकी ने कहा, बीजेपी को रोकने के लिए सीएम नीतीश साथ आएं. उधर, तेजस्वी यादव ने कहा है कि बीजेपी बहुमत से दूर हो गई है. इंडिया गठबंधन सरकार बनाने की पहल करें.