नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल जारी किए जा चुके हैं। विपक्षी दल ने इन अनुमानों को खारिज किया है।चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश से उनके एक बयान पर आज शाम तक जवाब मांगा है।
जयराम रमेश ने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट के माध्यम से आरोप लगाया कि वोटों की गिनती से कुछ दिन पहले गृह मंत्री (अमित शाह) ने देशभर के 150 डीएम को कॉल किया है। चुनाव आयोग ने इस सार्वजनिक बयान के लिए तथ्यात्मक जानकारी और विवरण मांगा है।
#WATCH | Delhi: Congress General Secretary in-charge Communications, Jairam Ramesh says, "…Today, Congress president Mallikarjun Kharge and MP Rahul Gandhi had a conversation with all our candidates and yesterday INDIA alliance leaders met at the residence of Mallikarjun Kharge… pic.twitter.com/RbTWfWMWbS
— ANI (@ANI) June 2, 2024
Exit Polls 2024 पर कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रिया
ये एग्जिट पोल झूठे हैं। इंडी गठबंधन को 295 से कम सीटें नहीं मिलने वाली हैं। ये एग्जिट पोल फर्जी हैं क्योंकि पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दिए नंबर हैं। वे एक मनोवैज्ञानिक खेल खेल रहे हैं, वे विपक्षी दलों, चुनाव आयोग, मतगणना एजेंटों, रिटर्निंग अधिकारियों पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं और ऐसा माहौल बना रहे हैं कि वे वापस आ रहे हैं लेकिन वास्तविकता पूरी तरह से अलग है।
जयराम रमेश, कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी