सुरक्षा गार्ड की हत्या का सनसनीखेज खुलासा, बेटा व भतीजा गार्ड को मार रहे थे पत्नी देख रही थी
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गार्ड की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई कर 3 नाबालिग समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर किया है। मामला आमानाका थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, बीते 24 मई को टाटीबंध ब्रिज के पास एक नाले में चंगोराभाठा निवासी कल्याण यादव की लाश मिली थी। कल्याण आमानाका इलाके के एक ट्रक गैरेज में गार्ड था। लाश गैरेज से कुछ ही दूरी पर नाले में पाई गई थी। इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस को बॉडी के सिर और कान में चोट के निशान मिले थे। शक था कि, हत्यारे ने किसी भारी और धारदार समान से उस पर वार किया, जिससे मौत हो गई। फिर लाश को नाले में फेंक दिया। इस मामले में पुलिस मृतक के परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही थी। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल जा रहा है।
पत्नी और साली के साथ करता था विवाद
पुलिस ने बताया कि, कल्याण अपनी पत्नी रोहिणी यादव और शादीशुदा साली के चरित्र पर शंका करता था। इसे लेकर अक्सर घर में कई बार लड़ाई भी हो चुकी थी। इसी वजह से उसकी पत्नी अपने नाबालिग बेटे के साथ अलग रहती थी। मृतक की साली रानी यादव अपने परिवार के साथ भिलाई में रहती थी। उसके बेटे आदित्य यादव को जब यह बात पता चली कि कल्याण यादव उसकी मां के कैरेक्टर को लेकर गलत बात करता है, तो उसने भी मारपीट की थी।
नाले में मिली थी गार्ड की लाश
पुलिस को पता चला कि वे दोनों एक-दूसरे को बिल्कुल पसंद नहीं करते थे। मृतक की पत्नी रोहणी ने अपने भतीजे आदित्य यादव और नाबालिग बेटे के साथ मिलकर पूरी हत्या की प्लानिंग की। इसके लिए आदित्य ने खुर्सीपार भिलाई से दो नाबालिग लड़कों को भी बुलाया। उसने इन लड़कों हत्या में मदद करने के बदले 50 हजार रुपए देने की बात कही। वारदात वाले दिन कल्याण की पत्नी अपने बेटे के साथ के ओवर ब्रिज पर चढ़ गई। फिर वहां से पति का मर्डर होते देखने लगी। इस दौरान आरोपियों ने चाकू और पत्थर से कल्याण को मार डाला। फिर उसकी लाश नाले में फेक कर भाग निकले। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई कर मृतक की पत्नी और उसके नाबलिग बेटे, भतीजे और दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है।