heml

VIDEO : चुनाव परिणाम से पहले खरगे का बड़ा दावा, बताया INDI गठबंधन को मिलेंगी कितनी सीटें

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण की वोटिंग और परिणाम से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बड़ा दावा किया है।

खरगे ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार से लोग नाखुश हैं और जनता मोदी जी की लीडरशिप को स्वीकार नहीं करना चाहती है और यही परिणाम सामने आने वाले हैं। खरगे ने कहा कि इस चुनाव में महंगाई और बेरोजगारी ने काम किया है। संविधान और लोकतंत्र का मुद्दा भी लोगों के दिमाग में रहा है।

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में खरगे ने कहा कि लोग बेरोजगारी, महंगाई को लेकर काफी परेशान है, इसलिए वो अब इंडी गठबंधन की सरकार चाहते हैं।

बुहमत से ज्यादा सीटें लाएगा ‘INDIA’

खरगे ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में इंडी गठबंधन (INDIA) बुहमत के आंकड़े 272 से ज्यादा सीटें लाने वाली है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अब रिपीट नहीं होगी।

इन राज्यों में बढ़ेंगी कांग्रेस की सीटें

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा आंध्र में कुछ सीटें पा सकती है, लेकिन तेलंगाना, कर्नाटक, महाराष्ट्र में कांग्रेस का पलड़ा भारी है। यूपी में भी गठबंधन की वजह से हमें ज्यादा सीटें मिलेंगी।

खरगे ने कहा कि मुझे लगता है कि गठबंधन की सरकार बनेगी, क्योंकि लोगों को समझ में आ गया है कि बीजेपी किस तरह आरक्षण खत्म कर रही है। अगर भाजपा की नीयत अच्छी होती तो वे केंद्र सरकार में खाली पड़े 30 लाख पदों को भर देते और उनमें से आधे से ज्यादा पद गरीबों, दलितों और पिछड़ों को मिल जाते।

खरगे ने बताया कब तक देश में रहेगा आरक्षण

खरगे ने आगे कहा कि जब तक इस देश में छुआछूत रहेगा और आरक्षित वर्ग के लोगों को समान अधिकार नहीं मिलेंगे, तब तक आरक्षण रहेगा। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि एससी और एसटी की आबादी के अनुपात में आरक्षण दिया जा रहा है और वो जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button