मौत के कुएं में बुलेट की एंट्री ने मचाया धमाल , वीडियो देखकर लोगों की धड़कने हुई तेज

भारतीय मेलों की शान है ‘मौत का कुआं’, जिसे देखने के लिए पब्लिक पैसा देती है। इतना ही नहीं, कुछ दर्शक स्टंटमैन का कौशल देखने के लिए हवा में एक 10 का नोट लहराते हैं और इंतजार करते कि ‘खतरों का खिलाड़ी’ गोल-गोल घूमते हुए उस नोट उनके हाथ से लेकर चला जाए। स्टंटमैन अपनी रफ्तार से ग्रेविटी को चुनौती देते हैं, और इस दौरान बाइक/कार का हैंडल भी छोड़ देते हैं।
विडियो देखने के लिए लिंक क्लिक करे
https://www.instagram.com/reel/CoPlpaBAaZI/?utm_source=ig_web_copy_link
सोशल मीडिया पर ऐसे ही स्टंटबाज का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसने मौत के कुएं में इस अंदाज में बुलेट बाइक भगाई की कि वीडियो इंटरनेट पर छा गया। बता दें, यह वीडियो इंस्टाग्राम पर xtzairf07 ने पोस्ट किया, जिसे अबतक 95 लाख व्यूज और 6 लाख 35 हजार लाइक्स मिल चुके हैं।