heml

इस बच्चे का है जबरदस्त निशाना, Trick जानकर दबा लेंगे दांतों तले ऊँगली

जैसे हर चमकती चीज सोना नहीं होती, वैसे ही इंटरनेट पर मौजूद हर चीज सच नहीं होती।’ यकीन नहीं होता, तो सोशल मीडिया पर वायरल इन बच्चों का वीडियो देख लीजिए, जिन्होंने पहले पब्लिक को बुद्धू बनाया और फिर उन्हें सच दिखाकर हैरान कर दिया। तमाम यूजर्स बच्चों की यह ट्रिक देखकर इंप्रेस हो गए हैं। यकीनन, आप भी इन बच्चों के झांसे में आ गए होंगे। अगर हां, तो कमेंट सेक्शन में लिखकर बताएं। वैसे कुछ यूजर लिख रहे हैं कि इसे धोखेबाजी कहें या फिर टैलेंट? बता दें, इस क्लिप को ट्विटर हैंडल @TansuYegen से 1 जनवरी को पोस्ट किया गया था, जिसे अबतक 46 लाख व्यूज और 1 लाख 10 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि प्लास्टिक की बोतल के आधे कटे टुकड़े में पानी भरा रखा है, जिससे थोड़ी दूरी पर एक बच्चा बैठा है जो वहां से बैठे-बैठे कंकड़ सीधा पानी में डाल देता है। यह देखकर ऐसा लगता है कि बच्चे का निशाना तो बड़ा ही कमाल का है। लेकिन जैसे ही कैमरा बोतल के टुकड़े के पास बैठे दूसरे बच्चे पर जाता है, तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाता है। क्योंकि भैया… वही बच्चा पानी में कंकड़ गिरा रहा होता है। जबकि दूर बैठा बालक तो बस कंकड़ फेंकने की एक्टिंग कर रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button