heml

Manchester United: मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए किसने लगाई बोली, कौन होगा नया मालिक

इंग्लैंड : इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड की नीलामी की प्रक्रिया जारी है। कई ग्रुप इस क्लब को खरीदने में रुचि दिखा रहे हैं। क्लब के मौजूदा मालिक ग्लेजर परिवार ने क्लब खरीदने की इच्छुक पार्टियों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 17 फरवरी रखी थी। इस समय तक सभी इच्छुक पार्टियों ने अपने आवेदन जमा कर दिए हैं। कतर के शेख और ब्रिटेन के अरबपति भी इस क्लब को खरीदने की रेस में हैं। इस क्लब को खरीदने की प्रक्रिया क्या है, अब तक किन लोगों ने बोली लगाई है और किस कीमत पर क्लब नीलाम हो सकता है। आइए जानते हैं…

किन लोगों ने लगाई बोली

मैनचेस्टर यूनाइटेड का मालिकाना हक हासिल करने के लिए कई ग्रुप ने बोली लगाई है, लेकिन इस बारे में कोई आधिकारिक खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि, कतर के शेख और ब्रिटेन के अरबपति ने खुद बताया है कि वह इस क्लब को खरीदने के इच्छुक हैं। कतर के शेख जसीम बिन हमद अल थानी कतर इस्लामिक बैंक के मालिक हैं और अपने ग्रुप की तरफ से उन्होंने इस क्लब को खरीदने की बोली लगाई है। उन्होंने बिना कर्ज के टीम का संचालन और हर तरह के खर्च के लिए पैसा लगाने की बात कही है। वन नाइन ग्रुप इसके लिए पैसा उपलब्ध कराएगा।

ब्रिटेन के अरबपति जिम रैटक्लिफ की कंपनी INEOS ने औपचारिक रूप से पिछले महीने यूनाइटेड को खरीदने के लिए बोली प्रक्रिया में प्रवेश किया था। क्लब के अमेरिकी मालिकों ग्लेजर परिवार ने नवंबर में कहा कि उन्होंने नए निवेश या संभावित बिक्री सहित विकल्पों को देखना शुरू कर दिया है। इस ग्रुप ने पिछले साल चेल्सी को भी खरीदने की कोशिश की थी, लेकिन सफल नहीं हुए थे। वह इस क्लब को पांच हजार पाउंड (49810 करोड़ रुपये)  से कम कीमत पर खरीदना चाहते हैं। इन दोनों के अलावा सऊदी अरब के कई ग्रुप भी मिलकर यह क्लब खरीदना चाहते हैं।

किस कीमत पर नीलाम हो सकता है क्लब?

मैनचेस्टर यूनाइटेड के मौजूदा मालिक ग्लेजर परिवार इस क्लब को छह बिलियन पाउंड (59773 करोड़ रुपये) से कम कीमत पर नहीं बेंचना चाहते हैं। ग्लेजर परिवार का कहना है कि क्लब के संचालन के लिए यह राशि जरूरी है। खिलाड़ियों की फीस के अलावा मैदान के रखरखाव युवा खिलाड़ियों की ट्रेनिंग और अन्य कामों के लिए कम से कम यह राशि जरूरी है। इस क्लब को खरीदने में कई ग्रुप ने रुचि दिखाई है। ऐसे में पूरी संभावना है कि ग्लेपर परिवार को मनचाही रकम मिलेगी।

क्या है नीलामी की प्रकिया?

क्लब की नीलामी की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस क्लब को खरीदने के इच्छुक ग्रुप अपने आवेदन शामिल कर चुके हैं। अब मैनचेस्टर यूनाइटेड ग्रुप के मालिकों के साथ क्लब खरीदने के इच्छुक ग्रुप की मीटिंग होगी। इसमें क्लब की संपत्तियों, देनदारियों और अन्य चीजों के बारे में बताया जाएगा। इस दौरान यह भी साफ होगा कि क्लब चलाने के लिए कितना पैसा जरूरी है। इसके बाद ही सही मायने में बोली शुरू होगी और यहां सबसे बड़ी बोली लगाने वाला ग्रुप ग्लेजर परिवार के साथ करार करेगा और क्लब का मालिकाना हक हासिल करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button