TRP मॉल के गेमिंग जोन में लगी भीषण आग, 7 लोगों की मौत, मृतकों में ज्यादातर छात्र

राजकोट। गुजरात के राजकोट के कालावाड रोड पर टीआरपी गेमिंग जोन में भीषण आग लग गई है। आग की चपेट में आने से सात लोगों की मौत हो गई है। जबकि कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है। मृतकों में ज्यादातर छात्र बताए जा रहे हैं। आग की ऊंची-ऊंची लपटें देखी जा रही हैं। सूचना मिलने पर आग बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर हैं।

आग बुझाने में आ रही परेशानी

मुख्य अग्निशमन अधिकारी आई.वी. खेर ने बताया कि हम आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। संरचना के ढहने और हवा ज्यादा होने के कारण आग बुझाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि आग बुझाने की कोशिशें लगातार जारी हैं।

कई लोगों के फंसे होने की आशंका

पुलिस आयुक्त राजू भार्गव ने कहा कि गुजरात के राजकोट शहर में शनिवार शाम एक गेमिंग जोन में भीषण आग लग गई और लोगों के हताहत होने की आशंका है। उन्होंने कहा कि आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।

शहर के सभी गेमिंग जोन को बंद करने का आदेश

पुलिस अधिकारी ने कहा कि आग पर काबू पाने और कूलिंग ऑपरेशन चलाने के बाद हताहतों की संख्या की सटीक जानकारी मिल पाएगी। उन्होंने कहा कि हम आग लगने के कारणों की भी जांच करेंगे। पुलिस अधिकारी ने कहा कि शहर के सभी गेमिंग जोन को बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है।

सीएम भूपेन्द्र पटेल ने राहत-बचाव कार्य का आदेश दिया

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने ट्वीट कर बताया कि राजकोट में गेमिंग जोन में लगी आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। नगर निगम और प्रशासन को तत्काल बचाव और राहत कार्य के निर्देश दिए गए हैं। घायलों के तत्काल इलाज की व्यवस्था को प्राथमिकता देने का भी निर्देश दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button