VIDEO : मुजफ्फरपुर की रैली में बोले पीएम मोदी, ‘वो कहते हैं पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी हैं, अरे भाई, हम पहना देंगे’

हाजीपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बिहार में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। पीएम मोदी ने हाजीपुर की रैली में कांग्रेस के साथ ही लालू यादव पर भी निशाना साधा। इसके बाद पीएम मोदी ने मुजफ्फरपुर में रैली को संबोधित किया। पीएम मोदी ने मुजफ्फरपुर की रैली में कहा, इंडी गठबंधन के नेता कहते हैं कि पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी हैं। अरे भाई, पहना देंगे। अब उनको आटा भी चाहिए, उनके पास बिजली भी नहीं है। हमें मालूम नहीं था कि उनके पास चूड़ियां भी नहीं हैं।
पीएम मोदी ने कहा, बिहार में जंगलराज लाने वाले जो व्यक्ति हैं, जिनको चारा घोटाले में कोर्ट ने गुनहगार माना है और सजा दी है, उन्होंने एक बयान दिया कि मुसलमानों को आरक्षण दिया जाना चाहिए, वो भी पूरा का पूरा। यानी दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को मिलने वाला पूरा आरक्षण अब ये मुसलमानों को देना चाहते हैं।
मैं आपको गारंटी देता हूं, जब तब मोदी जिंदा है, ये आपके अधिकारों पर डाका नहीं डाल सकते, ये आपके आरक्षण को छिन नहीं सकते वो वक्त चला गया, जब आपने महिलाओं को मिलने वाले आरक्षण के कागज फाड़ दिए थे।
#WATCH | Bihar: Addressing a public rally in Hajipur, PM Modi says, "The priority of RJD, Congress are not you people, but their own vote bank. The person who brought 'Jungle Raj' to Bihar, who has been convicted by the court in the fodder scam said that reservation should be… pic.twitter.com/baufQMgo9n
— ANI (@ANI) May 13, 2024
पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें
RJD हो या कांग्रेस हो, इन दोनों पार्टियों ने तुष्टिकरण को अपना सबसे बड़ा राजनीतिक हथियार बनाया है। आज कल आप देखते होंगे, इंडी अलायंस का हर दल राम मंदिर के लिए भद्दी-भद्दी बातें कर रहा है। ये राम मंदिर को गाली देकर, उसका बहिष्कार करके आपको चिढ़ा रहे हैं। क्या ऐसे लोगों को आप माफ करेंगे?
NDA को दिया आपका वोट केंद्र में मोदी की मजबूत सरकार बनाएगा। RJD, कांग्रेस या इंडी अलायंस को दिया गया वोट तो वैसे भी बेकार हो जाएगा। इसलिए अपना वोट सरकार बनाने के लिए दीजिए, देश बनाने के लिए दीजिए, आपके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए दीजिए।
सामाजिक न्याय के नाम पर लालटेन वालों ने बिहार में कितनी अंधेरगर्दी फैलाई। इन लोगों ने बिहार के लोगों को गरीबी और अभाव में धकेल दिया, जंगलराज दिया। इन लोगों ने सबको बर्बाद किया और खुद अपने आलीशान महल खड़े कर दिए।
कांग्रेस के 10 साल में ED ने पूरे देश से सिर्फ 35 लाख रुपया जब्त किया था और चोरी करने वाले चोरी कर रहे थे।जबकि मोदी सरकार के 10 साल में 2,200 करोड़ रुपया जब्त किया है। चोरों की नींदें उड़ गई हैं, इसलिए ये लोग मोदी को गाली दे रहे हैं।