CG : दो विषयों में पूरक आने पर छात्रा ने की आत्महत्या, पिता ने दोबारा मेहनत करने की दी थी सलाह

बलरामपुर : रामानुजगंज में 10वीं का रिजल्ट घोषित होने के बाद एक तरफ जहां बच्चे और उनके अभिभावक खुशी से झूम रहे थे वहीं ग्राम पुरुषोत्तमपुर की छात्र 50% से अधिक अंक लाने के बाद भी गणित एवं विज्ञान में पूरक हो गई थी जिसका गम वह सह नहीं पाई। रिजल्ट निकलने के बाद वह गहरे अवसाद में रो रही थी, आज सुबह उसने फांसी लागाकर आत्महत्या कर ली।
पुरुषोत्तमपुर गांव में रहने वाली रेखा सिंह जब दसवीं का रिजल्ट आया तो 600 नंबर में 316 नंबर प्राप्त किया इस प्रकार उसने 50% से अधिक अंक लाया परंतु गणित एवं विज्ञान में वह पूरक हो गई रिजल्ट देखने के बाद वह गहरे अवसाद में चल गई और आज सुबह उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद परिजनों में मातम छाया हुआ है। वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।रेखा के किसान पिता को जब बेटी के परिणाम के बारे में जानकारी मिली और बेटी को रोता देखा तो उन्होंने बहुत समझाने का प्रयास किया। रेखा के पिता ने दोबारा मेहनत करने की सलाब दी थी। फिर भी रेखा नेआत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठा लिया।
दसवीं का रिजल्ट निकलने से पहले पूर्व कलेक्टर अवनीश शरण ने सोशल मीडिया में दसवीं का रिजल्ट साझा करते हुए लिखा था की खराब मार्क्स लाकर कुछ गलत स्टेप उठाने से पहले एक बार मेरा 10वीं का रिजल्ट देख लें। फिर बाद में उन्होंने लिखा कि सिविल सेवा के परीक्षा में द्वितीय प्रयास में पूरे देश में 77वां स्थान प्राप्त किया। रेखा के गणित एवं विज्ञान के अलावा दूसरे विषयों में अच्छे नंबर थे यदि रेखा प्रयास करती तो अच्छा कर सकती थी परंतु उसने गलत कदम उठाया।