कौशांबी की रैली में बोले अमित शाह- हम नहीं डरते पाक के परमाणु बमों से, पीओके लेकर रहेंगे

कौशांबी  : अमित शाह ने रविवार को उत्तर प्रदेश में कौशांबी लोकसभा के बाबागंज विधानसभा में जनसभा को संबोधि‍त किया। शाह ने कांग्रेस के पाकिस्तान प्रेम पर हमला बोला।

बोले- मणिशंकर अय्यर और फारूक अब्दुल्ला कहते हैं कि पाकिस्तान का सम्मान करो, क्योंकि इनके पास एटम बम है, पाक आक्युपाइड कश्मीर मत मांगिए। अरे राहुल बाबा, आपको एटम बम से डरना है तो डरिए, हम नहीं डरते। पाक ऑक्यूपाइड कश्मीर भारत का है और वो हम लेकर रहेंगे।

अमित शाह के संबोधन की बड़ी बातें

राहुल बाबा, सोनिया गांधी, डिंपल बहन, अखिलेश यादव… सबको राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण भेजा गया, लेकिन ये लोग नहीं गए, क्योंकि ये लोग अपने वोट बैंक से डरते हैं, लेकिन हम भाजपा वाले, वोट बैंक से नहीं डरते हैं। सिर्फ राम मंदिर ही नहीं औरंगजेब द्वारा तोड़ा गया बाबा विश्वनाथ का दरबार भी मोदी जी ने बनवाया। सोमनाथ मंदिर भी सोने का बन रहा है। मोदी जी ने हमारे श्रद्धा केंद्रों को फिर से सजाने का काम किया है।

समाजवादी पार्टी की सरकार थी, तब गरीबों की जमीनों पर सपा के गुंडे कब्जा कर लेते थे। यहां गुंडों और माफियाओं का राज था, जनता परेशान थी।

आपने यूपी में भाजपा की सरकार बनाई। हमारे नेता योगी जी ने सभी गुंडों को सीधा किया, यहां से माफिया राज समाप्त किया और गरीबों की जमीनों को मुक्त करवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds