कोरबा : छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने अपनी पत्नी और कोरबा से कांग्रेस उम्मीदवार ज्योत्सना महंत के साथ गृह ग्राम सारागांव स्थित बीडीएम शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल के पोलिंग बूथ में मतदान किया। ज्योत्सना महंत ने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र पर मतदाता का भरोसा है। मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा।
चरण दास महंत ने कहा कि, लोकतंत्र के महायज्ञ में सभी मतदान कर रहे हैं। इस बार मोदी का चेहरा बेनकाब हो गया है। लोग झूठ की राजनीति को समझ गए हैं। आने वाले समय में लोकतंत्र की रक्षा, संविधान को बचाने के लिए होनी चाहिए। इस बीच मनेन्दगढ़ में भाजपा की नेता रश्मि सोनकर ने पोलिंग बूथ पर जाकर सबसे पूछा की किसे वोट कर रहे हैं। कांग्रेस का आरोप है कि यह आचार संहिता का उल्लंघन है। कार्रवाई होनी चाहिए।