जबलपुर। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए कल देशभर में मतदान होगा। चुनाव में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरीचंदन द्वारा प्रत्याशी बेटे के लिए प्रचार करने का मामला सामने आने के बाद कांग्रेस ने सवाल उठाया है। कांग्रेस से राज्यसभा सांसद विवेक त्नखा से सोशल मीडिया एक्स (X) पर राज्यपाल के चुनाव प्रचार पर आपत्ति जताई है।
विवेक तंखा ने एक निजी अखबार में छपी खबर का हवाला देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है कि- राज्यपाल (गवर्नर साहेब) पिता और बीजेपी कार्यकर्ता के तौर अपने बेटे पृथ्वीराज का प्रचार कर रहे है। राज्यपाल के बेटे पृथ्वीराज ओडिशा के चिलिका से बीजेपी प्रत्याशी है। चुनाव MCC का घोर उल्लंघन किया है। यह बहुत आपत्तिजनक है, एक राजपाल के हैसियत के व्यक्ति के लिए। पुत्र प्रेम हम सब को होता है, मगर राज्यपाल पद की मर्यादा भी तो कायम रखनी चाहिए। आप एक अनुभवी और बुजुर्ग व्यक्ति है। राजनीति से इतना प्रेम है तो त्याग पत्र देकर प्रचार कीजिए।
टाइम्स ऑफ़ इंडिया दिल्ली में छत्तीसगढ़ के गवर्नर हरी चंदन जी के संबंध में चिंता जनक खबर पढ़ी। @bjd_odisha ने @ECISVEEP को कंप्लेंट किया की गवर्नर साहिब पिता और बीजेपी कार्यकर्ता के तौर अपने बेटे पृथ्वीराज जो बीजेपी उड़ीसा के असेंबली ( चिलिका) से प्रत्याशी है , का प्रचार कर १/२
— Vivek Tankha (@VTankha) May 6, 2024