CG क्रशर खदान में हादसा: पोकलैंड मशीन में डीजल भरते समय जोरदार धमाका, तीन मजदूर झुलसे, दो गंभीर

भिलाई : नंदिनी थाना क्षेत्र के पथरिया स्थित एक क्रशर खदान में एक घटना हुई। पत्थर को मशीन पर चढ़ाने के काम में लगे एक पोकलैंड मशीन में डीजल भरने के दौरान डीजल भभक कर फेंकाया और तीन मजदूर उसकी चपेट में आ गए। तीनों मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। घटना का शिकार हुए मजदूरों में से दो की हालत ज्यादा गंभीर बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार शनिवार को पथरिया में हरिशंकर कुंभकार के क्रशर खदान में काम चल रहा था। क्रशर पर पत्थर चढ़ाने वाले पोकलैंड मशीन का डीजल खत्म होने पर पोकलैंड आपरेटर राजेश यादव निवासी ग्राम सहगांव उसमें डीजल भर रहा था। लगातार चलने के कारण मशीन गर्म हो गई थी और डीजल भरते ही वो भभक उठी।

डीजल भभकने से चपेट में आए मजदूर

वहां पर आपरेटर राजेश यादव के साथ ही दो अन्य मजदूर कुनाल चौहान निवासी सोनेसराय धमधा और बासिल इनवार निवासी नंदिनी भी वहां खड़े थे। डीजल के भभकने से वे भी उसकी चपेट में आ गए। तीनों को फौरन अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें राजेश यादव और कुनाल चौहान की हालत ज्यादा गंभीर है। वहीं बासिल इनवार मामूली रूप से जला है।

घटना की जानकारी लगते ही नंदिनी पुलिस भी मौके पर पहुंची थी। हालांकि अभी तक पुलिस के पास इसकी कोई शिकायत नहीं पहुंची है। बताया जा रहा है कि क्रशर में काम करने के दौरान सुरक्षा नियमों का ध्यान नहीं रखा गया था। जिसके चलते ये घटना हुई। संबंधित विभाग के जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds