CG : एलाइट बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में दर्ज हुआ नन्हे “शिवालिक” का नाम, पजल गेम को मिनटों मे करते है सॉल्व

नवापारा। छत्तीसगढ़ के नवापारा निवासी अंकिता भूपेन साहू ने अपने 1 साल 8 महीने के बेटे शिवालिक साहू (राघव )कि खेल-खेल मे नॉलेज बढ़ाई। अब बेटे शिवालिक ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और एलाइट बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में अपना नाम दर्ज कराकर सर्टिफिकेट और मेडल से सम्मानित हुआ है। शिवालिक नगर पालिका गोबरा नवापारा के पूर्व अध्यक्ष श्रीमति देहुती रतिराम साहू के पोते है जिनकी इस उपलब्धि पर परिवार में खुशी का माहौल है।
1 साल 8 महीने कि छोटी उम्र मे शिवालिक को भारत के सभी राज्यों की जानकारी, 26 अल्फाबेट A-Z, 11 अलग- अलग आकृतियां, 11 प्रकार के रंग एवं 0-9 तक के नम्बर याद है एवं इनसे जुडी puzzle game को मिनटों मे ही सॉल्व करने का हुनर रखते है। इंडिया के सभी राज्यों के puzzle को शिवालिक ने 01:50 मिनट मे सॉल्व कर अपना नाम इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स एवं एलाइट बुक ऑफ़ रिकार्ड्स मे दर्ज कराया है|
शिवालिक की इस प्रतिभा के लिए इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स एवं एलाइट बुक ऑफ़ ने उन्हें सर्टिफिकेट एवं मैडल से सम्मानित किया है। मोबाईल के समय में जहां एक ओर बच्चे मानसिक और शारीरिक विकास से दूर होते जा रहे है। ऐसे में शिवालिक कि इस प्रतिभा ने सभी माता पिताओं को बच्चे के मानसिक विकास कर उसे प्रेरित करने का कार्य किया है।