VIDEO : राहुल के दावे पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कसा तंज, कहा “उन्होंने अपनी सीटों की गिनती की”

रायपुर : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के भाजपा के 150 सीटों वाले दावे पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने तंज कसते हुए पलटवार किया है। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा, मैं पूछना चाहता हूं कि क्या उन्होंने (राहुल गांधी) अपनी सीटों की गिनती की है?
#WATCH रायपुर: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, "मैं पूछना चाहता हूं कि क्या उन्होंने(राहुल गांधी) अपनी सीटों की गिनती की है? वो सरकार बनाने का दावा करते हैं और सरकार बनाने के लिए जितने आंकड़े आवश्यक हैं उस पर वे चुनाव ही नहीं लड़ रहे हैं…उन्होंने घोषणा पत्र किस… pic.twitter.com/A44tO00K4E
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 21, 2024
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि वो सरकार बनाने का दावा करते हैं और सरकार बनाने के लिए जितने आंकड़े आवश्यक हैं उस पर वे चुनाव ही नहीं लड़ रहे हैं। उन्होंने घोषणा पत्र किस आधार पर जारी किया। कांग्रेस ने पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दावा किया कि इस लोकसभा चुनाव भाजपा 150 सीटों पर सिमट जाएगी।