VIDEO : भाजपा प्रदेश प्रवक्ता का प्रियंका गांधी से बड़ा सवाल, दलित और पिछड़े वर्ग के लोगो से आपके खानदान को नफरत क्यों?

रायपुर : भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रंजना साहू ने प्रियंका गाँधी से सवाल करते हुए कहा कि दलित और पिछड़े वर्ग के लोगो से आपके खानदान को नफरत क्यों है?अर्चना गौतम से आपकी माजूदगी आपके सचिव ने छेड़छाड़ की आप मौन क्यो है जवाब क्यों नही देती
श्रीमती रंजना साहू ने कहा प्रियंका गांधी जी आज आप छत्तीसगढ़ में महिला उत्थान,महिला प्रगति,महिला स्वाभिभान की बड़ी बड़ी बाते करेंगी। उससे पहले ये बताएं प्रियंका जी आपके सचिव पर कांग्रेस की ही दलित नेता, अभिनेत्री अर्चना गौतम ने संगीन आरोप लगाये थे। एससी-एसटी एक्ट में केस भी किया था।
श्रीमती रंजना साहू ने कहा वारदात रायपुर में ही कांग्रेस के अधिवेशन के दौरान हुई थी। ऐसा क्यों कराया आपने प्रियंका जी? दलितों,पिछड़े वर्ग के लोगो से इतनी नफरत क्यों है आपको और आपके ख़ानदान को? कई बार पूछ चुके है जवाब क्यों नहीं देती?