heml

केरल में सीपीएम पर गरजे पीएम मोदी, 3 साल से झूठ बोल रहे मुख्यमंत्री, कॉपरेटिव स्कैम पर घेरा

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केरल में जनसभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पलक्कड़ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “केरल में जनता के पैसों की खुलेआम लूट हो रही है। ये लोग भ्रष्टाचार के नए-नए मॉडल लेकर आते हैं। जनता का हर एक रुपया लूटना चाहते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जिस बैंक में गरीबों और मध्यम वर्ग ने अपनी मेहनत के सैकड़ों-करोड़ों रुपये जमा किए थे, उस बैंक को सीपीएम को लोगों ने पूरी तरह लूटकर कंगाल कर दिया। इन सीपीएम वालों ने गरीब की बेटी की शादी को भी अनेक संकटों में डाल दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सीपीएम के मुख्यमंत्री 3 साल से लगातार झूठ बोल रहे हैं कि इस कॉपरेटिव स्कैम के पीड़ितों को उनका पैसा वापस मिलेगा। ये यह भी झूठ बोलते हैं कि दोषियों पर कार्रवाई होगी। ये आपका सेवक मोदी है, जिसने इस केस की जांच करवाई। अब तक स्कैम करने वालों की करीब 90 करोड़ की संपत्ति भारत सरकार के ईडीने अटैच कर ली है। पीएम मोदी ने कहा कि मैं इस बारे में कानूनी सलाह ले रहा हूं कि कैसे जिनके पैसे डूब गए हैं, ऐसे गरीबों को उनका पैसा वापस करूं?

भाजपा सरकार पहले भी देश में 17 हजार करोड़ रुपये ऐसे स्कैम पीड़ितों को वापस दिलवा चुकी है। इसलिए मैं कॉपरेटिव स्कैम के पीड़ितों को ये भरोसा दिलाता हूं कि उनका पैसा वापस दिलाने में भाजपा और मेरी सरकार कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगी। प्रधानमंत्री मोदी आज तमिलनाडु के दौरे पर भी रहेंगे।

दक्षिण फतेह करने की तैयारी

गौरतलब है कि भाजपा इस बार दक्षिण भारत में पैठ बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री मोदी आज केरल में छठा दौरा कर रहे हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी आखिरी बार 19 मार्च को केरल आए थे, तब उन्होंने पलक्कड़ जिले में विशाल रोड शो किया था। प्रधानमंत्री मोदी का पलक्कड़ रोड शो 15 मार्च को पथानामथिट्टा शहर में एक सार्वजनिक बैठक के बाद हुआ था। इस बैठक में पीएम मोदी ने दक्षिणी केरल निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव लड़ रहे एनडीए उम्मीदवारों के लिए समर्थन जुटाया। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी जनवरी में 2 बार और फरवरी में 1 बार केरल का दौरा कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button