CG : कांग्रेस नेताओं के लिए स्कूल शिक्षा मंत्री ने दिया बड़ा बयान, बोले मानसिक रूप से…

बिलासपुर। Loksabha Election 2024: छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल (Brijmohan Agrawal) ने कांग्रेसियों के खिलाफ एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि कांग्रेसी मानसिक रूप से विचलित हो गए हैं. इसलिए वे ऊल-जलूल बातें करने लगे हैं. इस बयान के बाद सियासत में एक बार फिर से हलचल मच गई है.

देवी का दर्शन करने गए थे मंत्री
लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) के बीच प्रदेश में सियासत और जुबानी जंग तेज हो गई है. यहां नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. हालही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का छत्तीसगढ़ दौरा था. इसके बाद नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत ने पीएम मोदी को डिफाल्टर कहा था. इसका जवाब देने अब BJP के नेता भी पीछे नहीं हट रहे हैं. बिलासपुर में मां महामाया का दर्शन करने के लिए पहुंचे प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने भी चरणदास महंत के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग मानसिक रूप से पूरी तरह विचलित हो गए हैं, इसलिए कांग्रेसी ऊलजलूल बातें करने लगे हैं. उन्हें लोकसभा चुनाव में हार नज़दीक दिखाई दे रही है. बता दें कि बृजमोहन अग्रवाल नवरात्र में मां महामाया देवी और भैरव बाबा के दर्शन करने पहुंचे, पूजा अर्चना कर प्रदेश की ख़ुशहाली की कामना की.

ये है पूरा मामला
दरअसल नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत सक्ती जिले में कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे थे. यहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान देते हुए डिफॉल्टर कह दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 साल से कोई भी गारंटी को पूरी नहीं किया हैं. छत्तीसगढ़ की जनता उन्हें डिफॉल्टर मानती है. इसलिए हम डिफॉल्टर के बारे में बात नहीं करते हैं. इस बयान के बाद छत्तीसगढ़ में सियासत कड़ी तेज हो गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button