रायपुर। छत्तीसगढ़ में सरकार ने प्रदेश में हो रही माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला किया है। सरकार ने हो रही बोर्ड परीक्षाओं को अत्यावश्यक सेवा घोषित कर दिया है। जिसको लेकर बकायादा सरकार की तरफ नोटिफिकेशन जारी किया है।
जारी आदेश के अनुसार माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षा से संबंधित कार्यों को 3 महीने के लिए अत्यावश्यक सेवा घोषित कर दिया गया है। अब परीक्षा से संबंधित कामों को करने से कोई भी इंकार नहीं कर सकता है।