बिगड़े काम भी संवरने लगेंगे, रामनवमी पर ऐसे करें मर्यादा पुरुषोत्तम की पूजा
हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल रामनवमी पर्व 17 अप्रैल 2024 को मनाया जाएगा। हर साल रामनवमी पर्व चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मनाई जाती है। इस साल रामनवमी को विशेष उत्साह के साथ मनाया जाएगा, क्योंकि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहला रामनवमी उत्सव मनाया जाएगा। पंडित प्रभु दयाल दीक्षित के मुताबिक, रामनवमी पर यदि भगवान श्रीराम की पूजा विधि-विधान के साथ की जाती है तो साधक के बिगड़े काम भी बन जाते हैं।
इस शुभ मुहूर्त में करें पूजा
पंडित प्रभु दयाल दीक्षित के मुताबिक, इस साल रामनवमी तिथि की शुरुआत 16 अप्रैल को दोपहर 01.23 बजे होगी और इस तिथि का समापन 17 अप्रैल को दोपहर 03.14 बजे होगा। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, रामनवमी पर्व 17 अप्रैल को मनाना चाहिए। इस दिन भगवान राम का पूजन दोपहर 12.21 बजे करना चाहिए। इस दिन पूजन का शुभ मुहूर्त सुबह 11.03 बजे से दोपहर 01.38 बजे के बीच रहेगा।
ऐसे करें प्रभु श्रीराम की पूजा
राम नवमी के दिन सुबह जल्द स्नान करे खुद को शुद्ध करें।
इस तिथि को व्रत का संकल्प भी ले सकते हैं।
श्रीराम की पूजा करने के लिए सबसे पहले चौकी सजाएं।
श्रीराम के साथ माता सीता, लक्ष्मण और बजरंगबली की प्रतिमा स्थापित करें।
जल अर्पित करने के बाद चंदन, रोली, अक्षत, फूल व फल आदि अर्पित करें।
राम रक्षा स्त्रोत, श्री राम चालीसा और रामायण का पाठ करें।
प्रभु श्रीराम की आरती के बाद प्रसाद वितरण करें।