धमतरी। रफ्तार का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. आए दिन सड़क हादसों में जानमाल का नुकसान हो रहा है. इस बीच धमतरी जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला. जहां कोतवाली थाना इलाके के रामसागर वार्ड में तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर घुसती है और घर के दीवार से टकरा कर पलट जाती है. वहीं घर के पास खड़ी महिला और एक युवती बाल-बाल बच गई. लेकिन पिकअप की चपेट में आने से एक एक्टिवा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. इस खौफनाक घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसे देखकर आप भी सहम जाएंगे. हादसे में पिकअप में सवार 3 लोग घायल हो गए हैं. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.
देखिये वीडियो-