रायपुर : महादेव एप सट्टेबाजी मामले में ईडी ने विशेष कोर्ट में नीतीश टिबरेवाल, अमित अग्रवाल और नीतीश दीवान की भूमिका पर 3,500 पन्नों का पूरक चालान दो दिन पहले पेश किया था। इस पर गुरुवार को कोर्ट में सुनवाई होगी।
ईडी की ओर से पेश किए गए पूरक चालान में महादेव एप बुक के संचालन में नितिन टिबरेवाल, अमित अग्रवाल और नितिश दीवान की अहम भूमिका होने का उल्लेख करते हुए हार्ड डिस्क, पेन ड्राइव आदि कोर्ट में जमा कराया गया है। चालान में नीतिश दीवान को महादेव एप के संचालकों के साथ नजदीकी संबंध, एप के संचालन में मैनेजर के रूप में दी गई जिम्मेदारियों का निर्वहन के साथ ही कोर कमेटी का सदस्य भी बताया गया है।