CG : मेडिकल ऑफिसर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, अमेरिका में रहते हैं परिजन, जांच में जुटी पुलिस

बिलासपुर : सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में मेडिकल ऑफिसर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सिरगिट्टी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। दरअसल प्राप्त जानकारी के अनुसार पूजा चौरसिया जिला अस्पताल में वह डॉक्टर थी महिला का मायका सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के तिफरा में है। पुजा की मां और भाई अमेरिका में रहते हैं।
बताया जा रहा है की महिला का विवाह चार साल पहले डॉक्टर अनिकेत से हुई थी जिनके कोई बच्चे नहीं थे पति-पत्नी सरकंडा थाना क्षेत्र मे रहते थे। वहीं डॉ पुजा तीन चार दिनों से अपने मायके स्थित घर पर ही अकेले रह रही थी और बीते रविवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
बताया जा रहा है की उनके पति रविवार को अस्पताल में ड्यूटी पर थे पडोसियों के माध्यम से सूचना मिलने पर भागते हुए ससुराल पहुंचे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सिरगिट्टी थाना प्रभारी गौरव सिंह ने बताया की महिला डॉक्टर की फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सुचना मिली है पुलिस टीम मौके पर पहुंची हुई है जांच के बाद ही डॉक्टर की मौत के बारे मे कुछ कह पायेंगे।