सोमवार का व्रत रख रहे हैं, तो इन नियमों का जरूर करें पालन

सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित माना जाता है। इसी तरह ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा करने की परंपरा है। मान्यता है कि इस दिन व्रत करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। साथ ही विवाह से जुड़ी सभी समस्याएं खत्म होती हैं। इसलिए इस दिन व्रत विधिपूर्वक और श्रद्धा पूर्वक करना चाहिए। साथ ही आपको व्रत के नियमों का भी पालन करना चाहिए।
सोमवार व्रत के नियम
सोमवार की सुबह देर तक न सोएं।
सुबह उठकर पवित्र स्नान करें, नहाने के पानी में गंगा जल मिलाएं।
साफ कपड़े पहनें।
इस दिन काले कपड़े न पहनें।
भगवान शिव के सामने व्रत का संकल्प लें।
एक चौकी पर भगवान शिव की मूर्ति स्थापित करें।
पंचामृत से भगवान शिव का अभिषेक करें।
शिव जी को सफेद चंदन का तिलक लगाएं।
भगवान शिव को बेलपत्र, भांग, धतूरा और सफेद फूल चढ़ाएं।
खीर का प्रसाद चढ़ाएं।
सोमवार की व्रत कथा पढ़ें या सुनें।
भगवान शिव के मंत्रों का जाप करें।
अंत में भावपूर्ण आरती करें।
व्रत करने वालों को तामसिक चीजों से दूर रहना चाहिए।
पूजा में हल्दी, रोली या तुलसी के पत्ते शामिल न करें।
अगली सुबह प्रसाद के साथ व्रत खोलें और व्रत के दौरान हुई गलतियों के लिए माफी भी मांगे।
सोमवार को करें इन मंत्रों का जाप
।। ओम तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्र: प्रचोदयात ।।
शम्भवाय च मयोभवाय च नमः शंकराय च मयस्कराय च नमः शिवाय च शिवतराय च।।
ईशानः सर्वविध्यानामीश्वरः सर्वभूतानां ब्रम्हाधिपतिमहिर्बम्हणोधपतिर्बम्हा शिवो मे अस्तु सदाशिवोम।।