VIDEO : मंत्रालय भवन में लगी भीषण आग : कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक, फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर मौजूद

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक भीषण हादसा देखने को मिला है। भोपाल में स्थित मत्रालय की इमारत में भीषण आग लग गई है। आग लगने से आसपास के इलाके में कोहराम मच गया है। जानकारी के मुताबिक यह आग इमारत के चौथे माले पर लगी है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की टीम को भेज दिया गया है, जो लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। बता दें कि यह आग इतनी भीषण है कि चारों तरफ आसमान में इसके धुएं ही दिखाई पड़ रहे हैं। आग बुझाने का प्रयास लगातार जारी है। जान-माल का नुकसान हुआ है या नहीं अबतक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।

जिस बिल्डिंग में लगी आग, वहीं बैठते हैं मुख्यमंत्री
बता दें कि चौथी मंजिल पर आग लगने की सूचना जैसे ही लोगों को मिली तो अफरा-तफरी मच गई। लोग जल्दी-जल्दी में इमारत से अपनी जान बचाने के लिए बाहर की तरफ भागे। फौरन इस घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी गई। घटना की जानकारी पाते ही दमकल विभाग की टीम ने मोर्चा संभाला और मंत्रालय बिल्डिंग की ओर रवाना हुए। बता दें कि आग बुझाने के लिए लगातार पानी की बौझार की जा रही है। आग कैसे लगी इस बारे में अबतक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन ऐसी संभावना जताई जा रही है कि आग जितना खतरनाक है, उसके हिसाब से कई अहम दस्तावेज जलकर राख जरूर हो गए होंगे। बता दें कि बता दें कि मंत्रालय बिल्डिंग का नाम वल्लभ भवन है। इसी इमारत में मध्य प्रदेश का सचिवालय है और 5वें तल पर मुख्यमंत्री का दफ्तर भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button