‘जन्नत में नौकर बनने से अच्छा नर्क में राजा बनो’, वेब सीरीज ‘लुटेरे’ का रोमांचक ट्रेलर रिलीज

ओटीटी के दौर में थ्रिलर का दौर काफी अधिक बढ़ गया है। अक्सर ऐसी सीरीज सामने आती रहती हैं, जिनकी कहानियों का प्लॉट क्राइम, सस्पेंस, हॉरर और स्कैम होता है। इस कड़ी में अब अगला नाम फिल्ममेकर हंसल मेहता और उनके बेटे जय मेहता की अपकमिंग वेब सीरीज लुटेरे का जुड़ रहा है। लंबे वक्त से इस सीरीज को लेकर सुर्खियां बनी हुई हैं।

इस बीच रजत कपूर और आमिर अली स्टारर लुटेरे का शानदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। आइए एक नजर इस वेब सीरीज के लेटेस्ट ट्रेलर पर डालते हैं।

वेब सीरीज लुटेरे का ट्रेलर आया सामने

डायरेक्टर हंसल मेहता हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को वो निर्देशक हैं, जिन्होंने वेब सीरीज स्कैम 1992, अलीगढ़ और शाहिद जैसी कई शानदार वेब सीरीज और फिल्में बनाई हैं। अपने पिता की तरह अब उनके बेटे जय मेहता भी फिल्म मेकिंग की दुनिया में अपना हुनर दिखाने के लिए तैयार हैं।

जय के डायरेक्शन में बनी वेब सीरीज लुटेरे का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अब लुटेरे का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जिसे ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर जारी किया गया है। सीरीज के टाइटल से आपको ये मालूम पड़ रहा होगा कि उसकी कहानी किसी लूट से संबंधित है।

दरअसल इस ट्रेलर में समुद्री लुटेरे के जरिए भारतीय शिप की लूट और कब्जा दिखाया गया है। लेकिन लूट के बाद कई ऐसे उतार-चढ़ाव आते हैं जो लुटेरे को रोमांचक बनाते हैं। रजत कपूर, आमिर अली, विवेक गोम्बर, अमृता खानविलकर और चंदन रॉय सान्याल जैसे कलाकार इसमें अहम किरदारों में मौजूद हैं।

कब रिलीज होगी लुटेरे

वेब सीरीज लुटेरे का ट्रेलर देखने के बाद इसके लिए फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है और हर कोई इसकी रिलीज का इंतजार कर रहा है। मालूम हो कि 22 मार्च को लुटेरे की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button