सीनियर एलीट ग्रुप इंटर डिस्ट्रीक्ट क्रिकेट टुर्नामेंट 2024 के दुसरे दिन प्लेट कंबाइंड तथा बिलासपुर ब्लू के मध्य रोचक मुकाबला

रायपुर : छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सीनियर एलीट ग्रुप इंटर डिस्ट्रीक्ट टुर्नामेंट 2024 का आयोजन दिनांक 28 जनवरी 2024 से आयोजित किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ की विभिन्न 10 टीमें भाग ले रही है। प्रतियोगिता का फाइनल मैच दिनांक 04 मार्च 2024 को प्रांरभ हुआ।
प्रतियोगिता का फाइनल मैच दिनांक 04 मार्च से 07 मार्च 2024 को प्लेट कंबाइंड तथा बिलासपुर ब्लू के मध्य षहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेषनल क्रिकेट स्टेडियम, रायपुर में खेला गया। जिसमें बिलासपुर ब्लू ने टाॅस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। प्लेट कंबाइंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 74.1 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 306 रन बनाये है। जिसमें आदित्य सिंह ने 134 रन तथा अनस खान ने 70 रनों का योगदान दिया। बिलासपुर ब्लू की ओर से प्रवीण यादव ने 3 विकेट तथा श्रेयम सुंदरम ने 3 विकेट प्राप्त किये।
बिलासपुर ब्लू ने अपनी पहली पारी में 80.2 ओवरों में 10 विकेट खोकर 242 रन बनाये। बिलासपुर ब्लू की ओर से आषिश पांडे ने 130 रन तथा सन्नी पांडे ने 30 रनों का योगदान दिया। प्लेट कंबाइंड की ओर से हर्श यादव एवं षषांक तिवारी ने 3-3 विकेट प्राप्त किये। दुसरे दिन की समाप्ति तक प्लेट कंबाइंड ने अपनी दुसरी पारी में 12 ओवरों में 1 विकेट खोकर 21 रन बना लिये हैं। दुसरे दिन की समाप्ति तक बिलासपुर ब्लू 85 रनों से पीछे है।