CG : 10वीं बोर्ड की परीक्षा से आज शुरू, सभी जिले में बनाए गए 2475 परीक्षा केंद्र, 3 लाख से भी ज्यादा छात्र होंगे शामिल
रायपुर : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आज 2 मार्च से 10वीं की परीक्षाएं शुरू हुई हो गई है। छत्तीसगढ़ बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा 21 मार्च का तक चलेगी। छात्रों को सुबह 9 बजे से 12.15 बजे तक ये परीक्षा देनी होगी। जिसके लिए सभी जिले में कुल 2475 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 10वी में इस बार लगभग 3,45,000 छात्र शामिल होंगे जो पिछले साल के मुकाबले संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है।
इसके साथ ही बता दें कि कल यानी 1 मार्च को कक्षा 12वीं की परीक्षा शुरू हुई जिसमें पहले दिन ही हिंदी की परीक्षा थी। इस बार की परीक्षा में लगभग 2,61,000 छात्र शामिल हुई जो कि पिछले साल के मुकाबनले कम है। वहीं इन दोनों ही क्लास की परीक्षाएं 23 मार्च तक होली के पहले ही समाप्त हो जाएगी। बता दें कि इन परीक्षाओँ के लिए विशेष तैयारियां की गई है। नकल रोकने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।