पति पत्नी और बेटा ने जमीन बंटवारे को लेकर डंडे और पत्थर से किया हमला

रायगढ़ । ससुराल के ज़मीन को लेकर दो साड़ू के बीच विवाद होने पर एक साढ़ू ने दूसरे पर अपने पुत्र और पत्नी के साथ मिलकर डंडे व पत्थर से हमला कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने वारदात में शामिल तीनो ही आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक पुलिस चौकी रैरूमाखुर्द अंतर्गत ग्राम राजकोट में 24 फरवरी के शाम गांव के सालिकराम राठिया (45) की उसके रिश्तेदारों द्वारा जमीन विवाद पर मारपीट कर हत्या की सूचना चौकी प्रभारी रैरूमाखुर्द उप निरीक्षक ऐनु कुमार देवांगन को मिली । सूचना पर स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी को ग्रामीण नत्थूलाल राठिया ने बताया कि मृतक सालिकराम राठिया के ससुर महेंद्र राम राठिया की गांव में 24 एकड़ जमीन है ।उसके ससुर महेंद्र राम की मृत्यु 20 साल हो गई। ससुर महेंद्र राठिया की 24 एकड़ जमीन के बंटवारे को लेकर उनकी दो बेटी मालती राठिया और गुलापी बाई के बीच विवाद है ।

मालती का पति सालिक राम और गुलापी बाई का पति रामलाल आए दिन जमीन बंटवारे को लेकर झगड़ा होते रहते हैं । ग्रामीण नत्थूलाल ने बताया कि रामलाल अपने हिस्से में ज्यादा जमीन रखा है और सालिकराम लगभग 7 एकड़ जमीन में खेती कर रहा है । 24 फरवरी के शाम बाजार चौक के पास रामलाल राठिया अपने पडोसी नंद किशोर राठिया खड़े हुए थे । उसी समय सालिकराम आकर रामलाल (57)को बराबर बटवारा चाहिए कहकर विवाद करने लगा । दोनों के बीच झगड़ा विवाद होता देख रामलाल की पत्नी गुलापी बाई(52) और उसका लड़का डबलूधर (25) व नंदकिशोर (33) पिता गणेश राठिया घर से टांगिया, डंडा लेकर आ गये जिसके बाद चारों ने हाथ मुक्के, टांगिया और एक बड़ा पत्थर से सालिकराम को मारपीट कर पत्थर से सिर पर गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या कर दी ।

चौकी प्रभारी रैरूमाखुर्द द्वारा चारो आरोपियों के विरुद्ध हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल आरोपियों को हिरासत में लिया है । शव पंचानामा कार्यवाही पश्चात पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, मौके एवं आरोपियों से घटना में प्रयुक्त टांगिया, खून लगा बड़ा पत्थर, डंडाव अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य जप्त किया गया है गिरफ्तार आरोपितो को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button