मीन राशि में बन रहा बुधादित्य योग, मिथुन-कन्या सहित इस राशि की जागेगी सोई हुई किस्मत

प्रत्येक ग्रह निश्चित अवधि पर एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं। ग्रहों के गोचर का 12 राशियों पर गहरा प्रभाव पड़ता है। जब किसी एक राशि में दो या इससे अधिक ग्रह उपस्थित हो तो इसे युति कहते है। मीन राशि में बुध और सूर्य की युति होने वाली है। इस मिलन से मीन राशि में बुधादित्य योग का निर्माण होगा। बुधादित्य योग से तीन राशियों को लाभ मिलने की संभावना है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुध और सूर्य की युति से हर कार्य में सफलता प्राप्त होगी।

बुध और सूर्य की युति की तिथि और समय

बुध ग्रह 7 मार्च की सुबह 09.21 मिनट पर मीन राशि में प्रवेश करेंगे। 14 मार्च को 12.23 मिनट पर सूर्य मीन राशि में गोचर करेंगे। इस तरह 14 मार्च को बुधादित्य योग बनेगा।

वृषभ राशि

इस राशि के 11वें भाव में बुधादित्य योग बनेगा। इस योग से किस्मत चमक सकती है। इस दौरान भाग्य का साथ मिलेगा। जो भी काम करेंगे उसमें सफलता मिलेगी। सुख-सुविधाओं का आनंद ले पाएंगे। परिवार के सदस्यों के बीच आपसी प्रेम बढ़ेगा। तरक्की के नए अवसर प्राप्त होंगे।

मिथुन राशि

10वें भाव में सूर्य और बुध की युति होगी। यह समय शानदार रहेगा। खूब धन कमाएंगे। पैसों की बचत कर पाएंगे। जीवनसाथी के साथ अच्छे पल बिताने का मौका मिलेगा। स्वास्थ्य इस समय अच्छा रहेगा। विदेश में व्यापार करने का मौका मिल सकता है। नौकरीपेशा जातकों के वेतन में वृद्धि के संकेत है।

कन्या राशि

इस राशि के 7वें भाव में बुधादित्य योग बनेगा। इस दौरान सोया हुआ भाग्य चमक उठेगा। धन लाभ होने की उम्मीद है। घर-परिवार में खुशी का माहौल रहेगा। स्वास्थ्य में सुधार होगा। नौकरीपेशा जातक कार्यक्षेत्र में उन्नति करेंगे। व्यापारियों के लिए मुनाफे के योग हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button