CG : ओवरटेक करते दो ट्रक की आमने-सामने हुई भिड़त, एक की मौत तीन घायल
सरगुजा : जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 43 बेलकोटा पुलिया में ओवरटेक के चक्कर में दो ट्रक आमने-सामने भिड़ गए। हादसे में नीलगिरी ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई है। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल अंबिकापुर ले जाया गया है। ऐसा ही सड़क हादसा राजधानी रायपुर में भी हुआ है। जहां पर बारातियों से भरी बस पलट गई है। इस घटना में एक दर्जन से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं, वहीं दो की हालात गंभीर है।
बता दें, बारातियों से भरी बस दामाखेड़ा से होकर रायपुर वापस आ रही थी। तभी रायपुर-बिलासपुर हाईवे पर यह भयानक हादसा हो गया। हालांकि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। यह पूरा मामला धरसीवां थाना क्षेत्र है।
ट्रकों की लंबी लाइन लगी
इस भीषण सड़क हादसे के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में जाम लग गया है। जिससे पुलिया के दोनों ओर ट्रकों की लंबी लाइन लगी हुई है। जबकि यात्री बसें और
कई वाहन दूसरे रास्ते से जा रहे
जानकारी के अनुसार 02 जी बी 7167 अंबिकापुर की तरफ से कोयला लोड करके रायगढ़ की ओर जा रहा था। वहीं दूसरा ट्रक नीलगिरी लकड़ी लोड करके सीतापुर से निकलकर अंबिकापुर की ओर आ रहा था। इसी बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिसके बाद नीलगिरी लोड ट्रक ड्राइवर दोनों ट्रकों के बीच में फंसा रहा, जिसे कटर से काटकर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई।