राजधानी में गांजे के साथ राजस्थान का तस्कर गिरफ्तार, ओडिशा से बस में रखकर लाया था रायपुर

रायपुर। 14 किलो गांजा के साथ अंतरराज्यीय आरोपित सुभाष गुर्जर गिरफ्तार को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित थाना हरसोरा जिला अलवर राजस्थान का रहने वाला है। टिकरापारा थाने में नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। वह ओडिशा से बस में गांजा रखकर आया था। भांठागांव बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया गया।
एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट अंतर्गत गठित नारकोटिक्स सेल को सूचना प्राप्त हुई कि थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत भाठागांव स्थित नया बस स्टैंड पास एक व्यक्ति अपने पास गांजा रखा है। कहीं जाने की फिराक में है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में क्राइम और थाने की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबिर द्वारा बताए हुलिए के व्यक्ति की पतासाजी कर चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम सुभाष गुर्जर निवासी अलवर राजस्थान का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखे बैग की तलाशी लेने पर बैग में गांजा रखा होना पाया गया।
बता दें कि मंगलवार को ही रायपुर पुलिस ने छह किलो 645 ग्राम गांजा के साथ दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मुकुल बाघ और राहुल तांडी को गिरफ्तार कर नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। सोमवार को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट अंतर्गत गठित नारकोटिक्स सेल को सूचना प्राप्त हुई कि थाना सरस्वती नगर क्षेत्रांतर्गत मोतीलाल नगर स्थित एक मकान में कुछ व्यक्ति गांजा रखे हैं। ब्रिकी करने की फिराक में है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में क्राइम और थाना सरस्वती नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबिर द्वारा बताए मकान को चिन्हांकित कर मकान में रेड कार्रवाई की गई। इस दौरान मकान में दो व्यक्ति उपस्थित थे। टीम के सदस्यों द्वारा मकान की तलाशी लेने पर मकान में गांजा रखा होना पाया गया।