CG : रायपुर में मोबाइल और मेडिकल दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

रायपुर : राजधानी रायपुर के भाठागांव स्थित दो दुकानों में भीषण आग लग गई। इस अग्निकांड में दोनों दुकानों में रखे लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
दरअसल, यह घटना पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के भाठागांव इलाके का है। जानकारी के अनुसार यहां आकाश मोबाइल और हरिओम मेडिकल दुकान में भीषण आग लग गई। इस अग्निकांड में दोनों दुकान के लाखों का सामान जलकर राख हो गए। फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।