बिलासपुर। ड्राइवर की हत्या के मामले में प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। शनिवार को पीड़ित परिवार ने मोबाइल पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा से बात की थी। इसके दूसरे ही दिन प्रशासन ने हत्या के आरोपित के मुक्तिधाम स्थित कब्जे को ढहा दिया। साथ ही अन्य कब्जे को हटाने का अल्टीमेटम दिया था। सोमवार की सुबह ही निगम अमले की टीम खमतराई पहुंच गई। निमम अमले ने हत्या के आरोपित के मकान और दुकान पर बुलडोजर चला दिया।
खमतराई में रहने वाले ड्राइवर पंकज उपाध्याय की मामूली बात पर फावड़ा और डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चार आरोपित को तत्काल गिरफ्तार कर लिया। साथ ही एक आरोपित को सीपत में दबिश देकर पकड़ लिया गया। पुलिस ने मामले में एक महिला और नाबालिग काे भी आरोपित बनाया है। इधर शनिवार को डिप्टी सीएम अरुण साव के निर्देश पर भाजपा नेता पीड़ित परिवार से मिलने के लिए पहुंचे। उन्होंने पंकज के पिता धनिराम की बात डिप्टी सीएम विजय शर्मा से कराई। इसके बाद से प्रसाशन ने आरोपित के खिलाफ सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। रविवार को निगम अमले की टीम ने मुक्तिधाम से आरोपित का कब्जा हटाया। साथ ही उन्हें अन्य कब्जे को हटाने अल्टीमेटम दिया था। सोमावर की सुबह ही निगम अमला दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गया। निगम अमले ने आरोपित के दुकान और मकान को ढहा दिया है।
आरोपित गोपी सूर्यवंशी ने खमतराई स्थित मुक्तिधाम के सामने मकान और पांच दुकान बनाए थे। दुकान का निर्माण लगभग पूरा हाे चुका था। बुधवार की रात वह अपने परिवार के लोगों के साथ सामने के तीन दुकानों की फ्लोरिंग करा रहा था। इसी दौरान सड़क पर फैलाए निर्माण सामग्री को लेकर पंकज ने विरोध किया था। इसके बाद हुए विवाद में गोपी और उसके परिवार के लोगों ने मिलकर पंकज की हत्या कर दी।
निगम अमले की टीम ने जब कब्जा हटाने की कार्रवाई शुरू की तो आरोपित परिवार की एक महिला ने विरोध करना शुरू कर दिया। इधर गांव वालों की भीड़ भी मौके पर पहुंच गई। गांव के लोगों की बढ़ती भीड़ के बीच पुलिस ने भी मोर्चा संभाल लिया। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित किया। इस बीच निगम अमले ने आरोपित परिवार के अवैध कब्जे को ढहा दिया।