दीनदयाल उपाध्याय नगर सेक्टर 3 में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन, भक्तों ने सुनी भगवान की बाललीला

रायपुर : पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, सेक्टर 3 में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन हो रहा है। बुधवार को कथा के छठवें दिन कथा व्यास पंडित प्रेम शास्त्री जी महाराज ने भागवत श्रोताओं को गुरुवार को छठवें दिन भगवान श्रीकृष्ण की बाललीला,कालिया मर्दन, गोवर्धन पूजा प्रसंग से जुड़ी कथा सुनाई गई। वही भगवान को छप्पन भोग अर्पित किए गए प्रसंग सुनाया।
ज्ञात हो कि पंचायत एवं समाज कल्याण विभाग के सेवानिवृत उप संचालक श्री रमन गिरि गोस्वामी के निज आवास में उनकी धर्मपत्नी स्वर्गीय शकुंतला देवी की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर और पूर्वजो की स्मृति में यह आयोजन करवाया जा रहा है। श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ 10 फरवरी 2024 को भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ था। जिसका समापन 18 फरवरी को हवन पूजन और शोभायात्रा के साथ होगा,जबकि 19 फरवरी 2024 को स्वर्गीय शकुंतला देवी का वार्षिक श्राद्ध और शंतिभोज का आयोजन होगा। वह भूजलविद वीरेंद्र गिरि गोस्वामी और पत्रकार धीरेन्द्र गिरि गोस्वामी की माता थीं।