जयराम रमेश का दावा, कांग्रेस सरकार बनी तो एमएसपी को कानूनी दर्जा मिलेगा; राहुल गांधी ने की बैठक

अंबिकापुर : राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के साथ अंबिकापुर पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश एवं कन्हैया कुमार ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि आज किसानों की सबसे बड़ी मांग खेती की लागत स्वामी नाथन रिपोर्ट के तहत दिए जाने हैं।एमएसपी को मोदी सरकार ने कानूनी मान्यता नहीं दी जिसके चलते किसान हताश व निराशा है,आज वह सड़क पर आंदोलन कर रहे हैं और मोदी सरकार उन पर आंसू गैस के गोले छुड़वाकर कार्रवाई कर रही है। जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनेगी तो सबसे पहले एमएसपी को कानूनी मान्यता दी जाएगी,स्वामीनाथ के तहत किसानों की खेती का लागत डेढ़ गुना दिया जाएगा।

जयराम रमेश ने बताया कि इधर मंगलवार को राहुल गांधी सरगुजा जिला के कई किसानों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना। 13 फरवरी किसानों का न्याय का दिन है क्योंकि दिल्ली में अन्याय हो रहा है यह मोदी सरकार की मंशा को दर्शाता है।उनका कोई इरादा नहीं कि वह किसानों का साथ दें। राहुल गांधी व कांग्रेस पार्टी मजबूती के साथ किसानों के साथ खड़ी रहेगी। इंडिया गठबंधन कांग्रेस सरकार बनेगी तो किसानों के आर्थिक दशा को सुधारने कार्य किया जाएगा। इंडिया गठबंधन से कई दलों का साथ छोड़ने के प्रश्न पर जयराम रमेश ने कहा कि सिर्फ दो पार्टी पलटी है,इसमें से एक के खून में तो पलटी मारने का तो है ही और उनसे कोई उम्मीद भी नहीं थी।दूसरा आरएलडी ने भी साथ छोड़ा है।

बाकी 28 पार्टियों में से 26 पार्टियां इंडिया गठबंधन में है।कांग्रेस मजबूत है जिसके चलते मोदी सरकार डर गई है और आनन फानन में जो कभी एनडीए को भूल गए थे उनके साथ बैठक कर जोड़-तोड़ की राजनीति शुरू कर दिए हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कई अवसरवादी लोग पार्टी छोड़कर जा रहे हैं तो हजारों युवा कांग्रेस में जुड़ रहे हैं। सीट शेयरिंग को लेकर जयराम ने कहा कि इस पर लंबी बात हुई है यह कठिन काम है।2024 इंडिया गठबंधन में राष्ट्रीय स्तर पर हमारा एक ही लक्ष्य सिर्फ भाजपा को हराना है।तकलीफ थोड़ी सी पंजाब व पश्चिम बंगाल में है बाकी कहीं नहीं,कुछ ही दिनों में अंतिम निर्णय हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button