heml

VIDEO : मछुआरों ने बचाई जाल में फंसी तीन डॉल्फिन मछली की जान, IAS अधिकारी ने शेयर किया रेस्क्यू का वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से शेयर हो रहा है, जिसमें मछुआरे के जाल में फंसी डॉल्फिन को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। दरअसल मछली पकड़ने के लिए मछुआरों ने समुद्र में जाल फेंका था, लेकिन गलती से उसमें एक नहीं बल्कि तीन डॉल्फिन फंस गईं, जिन्हें सुरक्षित रूप से दोबारा समुद्र में छोड़ दिया गया।

आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ‘एक्स’ पर इन डॉल्फ़िन का दिल छू लेने वाली वीडियो शेयर किया है। उन्होंने बताया कि तमिलनाडु के कुछ मछुआरों के जाल में गलती से तीन डॉल्फ़िन फंस गई थीं, जिन्हें सुरक्षित समुद्र में छोड़ने के लिए प्रशासन सम्मानित करेगा। उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा- स्थानीय मछुआरों और तमिलनाडु के वनकर्मियों ने रामनाथपुरम जिले के काकलाडी में मछली पकड़ने के जाल में गलती से फंसी तीन डॉल्फिन को सुरक्षित बचाया और रिहा कर दिया। उनको धन्यवाद। इन्हें जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

क्लिप में देख सकते हैं कि मछुआरे फिशिंग नेट में फंसी डॉल्फिन को सावधानी से बाहर निकालते हैं। वह डॉल्फिन की पूंछ पकड़कर उसे खींचकर समुद्र में ले जा रहे हैं। इसके बाद एक तेज लहर आती है और डॉल्फिन गहरे पानी में चली जाती है।

इस वीडियो को 11 फरवरी को शेयर किया गया था। पोस्ट किए जाने के बाद से इसे 70,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 1700 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। कई लोगों ने कमेंट में अपना रिएक्शन दिया है। एक यूजर ने लिखा, ‘हमारे मछुआरों ने इन खूबसूरत डॉल्फ़िन को वापस समुद्र में बचाने का कितना अच्छा काम किया है।’ दूसरे ने कहा, ‘मछुआरे शिक्षित हो रहे हैं। खुशी है कि वे अब मछली और वन्य जीवन के बीच अंतर करने और लुप्तप्राय प्रजातियों को बचाने में सक्षम हैं।’ एक तीसरे ने पोस्ट किया, ‘बहुत बढ़िया। जागरुक लोग समझते हैं कि ये संरक्षित मछली हैं और उन्होंने इसे बचा लिया।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button