नगालैंड में आईएएस जितेंद्र गुप्ता के खिलाफ सीबीआई ने किया केस दर्ज, दो करोड़ से अधिक रिश्वत लेने का लगा आरोप

नई दिल्ली। दो करोड़ रुपये से अधिक की रिश्वत लेने के आरोप में नगालैंड के अतिरिक्त सचिव (कृषि) जितेंद्र गुप्ता और फोस्टरिंग क्लाइमेट रेसिलिएंट अपलैंड फार्मिंग सिस्टम (फोकस) परियोजना में काम करने वाले दो अन्य अधिकारियों के खिलाफ सीबीआई ने मामला दर्ज किया है। आयकर विभाग की एयर इंटेलिजेंस यूनिट की एक शिकायत पर कार्रवाई शुरू की है।
सीबीआई ने आठ फरवरी को ली थी तलाशी
मामला दर्ज करने के बाद सीबीआई ने आठ फरवरी को कोहिमा में ‘फोकस’ के कार्यालय में तलाशी ली थी।पशुपालन विभाग ‘ऑटो विहोई’ 17 दिसंबर 2023 को दीमापुर से नई दिल्ली की उड़ान कर रहे थे। इस दौरान आयकर विभाग ने कार्रवाई करते हुए विहोई के बैग से रुपये बरामद किए थे।
आईटी विभाग की पूछताछ के दौरान पशुपालन विभाग ने आरोप लगाया कि नकदी आईएएस जितेंद्र गुप्ता की थी, जिन्होंने फोकस परियोजना के कार्यान्वयन से जुड़े विभिन्न लोगों से रिश्वत ली थी। आरोपित जीतेंद्र गुप्ता ने उन्हें अगले दिन दिल्ली ले जाने के लिए 16 दिसंबर, 2023 को अपने आवास पर नकदी सौंपी थी।
आईटी विभाग को यह पता चला
आईटी विभाग ने पाया था कि अन्य आरोपित रामपौकाई नियमित रूप से परियोजना में शामिल लोगों से रिश्वत इकट्ठा कर रहा था और कुछ महीनों में उसने जीतेंद्र गुप्ता को 1.5 करोड़ रुपये सौंपे थे। बिहार कैडर के अधिकारी जीतेंद्र गुप्ता को दिसंबर 2020 में अंतर-कैडर प्रतिनियुक्ति पर नगालैंड भेजा गया था।