VIDEO : एनआईए की बड़ी कार्रवाई, हैदराबाद में कई जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी

हैदराबाद : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को हैदराबाद में कई ठिकानों पर छापेमारी की है। ये छापेमारी हैदराबाद एलबी नगर और हिमायतनगर समेत कई अन्य ठिकानों पर छापेमारी की। एनआईए की ये छापेमारी कथित माओवादी संबंधों के शक में हुई है।
#WATCH | NIA searches are underway at various locations in Hyderabad. More details are awaited. pic.twitter.com/XTqnJ11QmH
— ANI (@ANI) February 8, 2024
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सामाजिक कार्यकर्ता और कवि पी वरावरा राव के दामाद वेणुगोपाल के आवास पर भी छापेमारी हुई है। भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में पी वरावरा राव आरोपी हैं और फिलहाल जमानत पर जेल से बाहर हैं। सुप्रीम कोर्ट ने चिकित्सीय आधार पर वरावरा राव को जमानत दी थी। वरावरा राव पर प्रधानमंत्री मोदी की हत्या की साजिश रचने के भी आरोप लगे थे।