रायगढ़। नरेंद्र मोदी हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री तो ओबीसी हैं जिस दिन मैंने जाति जनगणना की बात की उसे दिन के बाद नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा कि इस देश में कोई जात नहीं है सिर्फ दो है एक गरीब है और एक अमीर है आपने सुना उनका कहना की देश में सिर्फ दो जात है तो सबसे पहले मेरा सवाल नरेंद्र मोदी जी से अगर जाते हैं हिंदुस्तान में तो आप ओबीसी कैसे बन गए और दूसरा सवाल और भाई और बहनों यह सच है नरेंद्र मोदी जी ओबीसी पैदा नहीं हुए। साल 2000 में गुजरात सरकार ने ओबीसी घोषित की थी।
ऐसी रही कार्यक्रम के रूपरेखा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की न्याया यात्रा छत्तीसगढ़ पहुंची। यह यात्रा ओडिशा से रायगढ़ पहुंची है। यहां एक जनसभा को भी राहुल गांधी ने संबोधित किया। इस दाैरान उन्होंने भाजपा और पीएम नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा।
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा रायगढ़ के रेंगालपाली पहुंची। इस यात्रा के लिए राष्ट्रीय, प्रादेशिक तथा जिला कांग्रेस के आलापदाधिकारी बार्डर पर पहुंच चुके थे। रेंगाल पाली सीमा में प्रवेश पर स्वागत किया गया। गौरतलब हो कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आगमन रेंगालपाली में हुुआआ। यहां राष्ट्रीय ध्वज हंस्तरण के बाद राहुल गांधी की रेंगालपाली में सभा हुई। नेशनल हाइवे 49 मन्नत ढ़ाबा के पास स्वागत हुआ।
इसके उपरांत दर्रामुडा में अस्थाई कैंप में विश्राम होगा। इस बीच 9 तथा 10 फरवरी को दिल्ली में आयोजित बैठक में हिस्सा लेने राहुल गांधी जाएंगे इस वजह से दो दिन यात्रा यही विश्राम में रहेगा। जिसके उपरांत 11 फरवरी को 9 बजे विश्राम स्थल से बस के द्वारा राहुल गांधी की यात्रा शुरू होकर गांधी प्रतिमा तक आएगी।
11 फरवरी को बजे गांधी प्रतिमा श्याम टाकीज चौक से शहर में पद यात्रा करेंगे। तत्पश्चात यात्रा बस के द्वारा ढिमरापुर गोरखा भगवानपुर जिंदल प्लांट होते हुए खरसिया मार्ग में आगे बढ़ेगी। जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से बताया गया कि खरसिया में राहुल गांधी की आमसभा भी आयोजन होगी। बहरहाल न्याय यात्रा के लिए नेता प्रतिपक्ष चरण दास, पीसीसी अध्यक्ष, समेत अन्य नेता सभा स्थल तथा स्वागत स्थल के पास मौजूद रहे।